कुमार गौरव/ मुजफ्फरपुर. बिहार के 38 जिलों में बीते एक साल में 1705 ड्राइविंग लाइसेंस (DL) निलंबित किये गये है. वहीं 63 ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल किया गया. डीएल निलंबन में टॉप छह जिले में गया पहले, वैशाली दूसरे, पटना तीसरे, गोपालगंज चौथे, नालंदा पांचवें और सीतामढ़ी छठे स्थान पर है. वहीं कैंसिल में सबसे अधिक 23 डीएल कटिहार में और मुजफ्फरपुर व नालंदा में पांच – पांच डीएल कैंसिल किये गये. इसके अलावा अन्य जिलों में एक दो व तीन डीएल कैंसिल हुए. परिवहन विभाग द्वारा यह कार्रवाई पुलिस विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों के संबंध में भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर की गयी. इसमें अधिकांश मामले रैश ड्राइविंग, नशे में गाड़ी चलाने, सड़क दुर्घटना में हुई अधिक मौत के मामले से संबंधित थे.
पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अनुशंसा पर संबंधित जिले के डीटीओ ने की कार्रवाई
ट्रैफिक नियम का अनुपालन सख्ती से कराने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा अब चालान के साथ डीएल निलंबन व उसे कैंसिल करने की कार्रवाई की जा रही है. इधर मामले में मुजफ्फरपुर के डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि जिले में जो डीएल निलंबन के जो मामले सामने आये है, उसमें अधिकांश मामले में दूसरे राज्यों में नशे में गाड़ी चलाने को लेकर थे. निलंबन अवधि बीतने के बाद चालक द्वारा चालान जमा कर उसे निलंबन मुक्त कराया गया है.
तीन से छह माह के लिए डीएल होता निलंबित
ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में बड़ी गलती करने पर सड़क पर जांच कर रहे पुलिस और ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारी द्वारा चालक के डीएल निलंबन संबंधित प्रस्ताव संबंधित जिले के डीटीओ को भेजा जाता है. पुलिस व ट्रैफिक द्वारा भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर डीएल निलंबन की अवधि तय की जाती है कि वह तीन महीने की होगी या छह महीने की. निलंबन अवधि के दौरान चालक का डीएल ऑफिस में जमा होता है, जिसे चालक निलंबन अवधि की समय सीमा बीतने के बाद चालान जमा कर आवेदन देता है. इसके बाद उस डीएल को निलंबन मुक्त किया जाता है.
Also Read: Bihar Crime: नालंदा में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, पति-देवर और सास गिरफ्तार
जिले का नाम | निलंबित डीएल की संख्या |
गया | 264 |
वैशाली | 172 |
पटना | 153 |
गोपालगंज | 146 |
नालंदा | 140 |
सीतामढ़ी | 130 |
मोतिहारी | 96 |
छपरा | 65 |
दरभंगा | 58 |
मधुबनी | 30 |
मुजफ्फरपुर | 23 |
बेतिया | 23 |
समस्तीपुर | 22 |
सिवान | 18 |
शिवहर | 11 |