डी-15
स्त्री प्रोजेक्ट के तहत दिया गया लाभ
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जीविका समूह से जुड़ी कामकाजी महिलाओं को स्त्री प्रोजेक्ट से 50 इ-साइकिल दी गयी. दो महीने पहले इलेक्ट्रिक चैंपियंस दीदी का चयन किया गया था. उन्हें साइकिल के रखरखाव व बैटरी संबंधी जानकारी दी गयी. साइकिल से पर्यावरण सुरक्षा में भी काफी सहयोग मिलेगा. साथ ही महिलाओं को सस्ते दर पर इ-साइिकल भी उपलब्ध हो रही है. साइकिल से उद्यमी महिलाओं को काफी फायदा मिलनेवाला है.एक बार चार्ज, 100 किमी चलेगी
एक बार चार्ज करने के बाद करीब 100 किलोमीटर तक साइकिल चलती है. इससे छोटे-मोटे काम करने वाली महिलाओं को काफी आसानी होगी. जीविका के गैर कृषि प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि डेढ़ सौ जीविका दीदियों का चयन किया गया है. इसमें प्रथम चरण में 50 दीदियों को साइकिल मिली है. इस मौके पर पीसीआइ की तरफ से शशि कुमार, एजाज अहमद सहित संगम संकुल स्तरीय संघ की दीदियां मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है