महंत मनियारी पंचायत के वार्ड 12 की घटना, नगदी समेत लाखों की क्षति खरमास बाद बेटी की होनी थी शादी, सामान जलकर राख प्रतिनिधि, मनियारी महंत मनियारी पंचायत के वार्ड-12 स्थित महादलित टोले में सोमवार को करीब 11.30 बजे लगी आग की तेज लपटों ने आठ घरों को जला दिया़ वहीं करीब आधा दर्जन क्षतिग्रस्त हो गये़ घटना के दौरान गांव में अफरातफरी मच गयी़ महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना भाजपा मनियारी मंडल के अध्यक्ष अभिषेक कुमार प्रिंस ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को देते हुए फायर बिग्रेड व मनियारी थानेदार को दी़ इसके बाद ग्रामीण व मुखिया अवधेश सहनी के साथ आग बुझाने में जुट गये. फायर बिग्रेड की तीन छोटी-बड़ी गाड़ियाें को लेकर पहुंचे कर्मियों ने करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. पीड़ितों ने अगलगी में साइकिल, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, अनाज, फर्नीचर, जरूरी कागजात, नगदी तीन लाख समेत 13 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का दावा किया़ कुढ़नी सीओ के निर्देश पर पहुंचे हल्का कर्मचारी ने क्षति का आकलन किया. बताया गया कि अग्निकांड में उर्मिला देवी, रिंकू देवी, रेखा देवी, नीतू देवी, चुनचुन देवी, कांति देवी, किरण देवी, जितनी देवी समेत आठ परिवारों का आशियाना जल गया. पीड़िता रेखा देवी की बेटी की शादी खरमास के बाद होनी तय थी़ सारा सामान जल गया. सीओ से अविलंब अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. सूचना पर पहुंचे मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है