बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिला पार्षद मुकेश ओझा और नूनफारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम ने बताया कि बलिगामा के परीक्षण राम 12 अप्रैल को बरियारपुर में बाइक से ठोकर लगने से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है