रामदयालु स्मृति भवन में भारतीय जनता पार्टी के गरीबनाथ मंडल की कार्यसमिति एवं पदाधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गरीबनाथ मंडल के अध्यक्ष धीरज सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार ने बूथ सशक्तिकरण अभियान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु मंडल स्तरीय टोली को मजबूत करने की जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष रंजन कुमार ने ””””””””बूथ जीतो, चुनाव जीतो”””””””” के नारे को दोहराते हुए कहा कि शक्ति केंद्र पर बूथों का विभाजन सभी कार्यकर्ताओं में होना चाहिए ताकि हमारा बूथ मजबूत हो सके. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर में एम्स के स्थान पर कैंसर हॉस्पिटल मिला है, जो यहां के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहुत जल्द ही मुजफ्फरपुर वासियों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी. सुरेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल होने और उनका मनोबल ऊंचा रखने के तरीके भी बताए. उन्होंने जोर दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए और अपने हर सफल पहलू को जनता तक ले जाना चाहिए, यही एक-एक कार्यकर्ता का उद्देश्य होना चाहिए..कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री परितोष सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश चंद्रवंशी, पवन दुबे, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार,जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार उपस्थित रहे.इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में प्रणव भूषण मोनी, आशुतोष कुमार, नंद किशोर पासवान, अंकज सिंह, सीमा चंद्रवंशी, माधुरी गुप्ता, संजना भारती, मुस्कान सिंह, अब्दुल कयूम अंसारी, रुखसाना खातून, काशिद हसन, पुरूषोतम पोद्दार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, पंकज साहनी, कमल गुप्ता, संजय चूड़ीवाला, आशीष कुमार, संकेत कुमार, प्रमोद महतो, रमन मिश्रा और विशाल सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है