हाइवा पर 1.44 लाख के राजस्व की हानि की प्राथमिकी औराई. प्रखंड के विशनपुर स्थित पावर ग्रिड के 11 केवी का पोल शुक्रवार की देर रात हाइवा की ठोकर से टूट गया़ इससे विद्युत आपूर्ति प्रशाखा विशनपुर समेत पूरे औराई की बिजली शनिवार की सुबह पांच घंटे के लिए बाधित हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कनीय विद्युत अभियंता रौशन कुमार व कनीय सारणी मंजर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पोल व तार को ठीक कराकर बिजली आपूर्ति बहाल करायी़ साथ ही औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि उक्त हाइवा पर 1,44, 829 रुपये के राजस्व की हानि की बात कही है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है़ पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है