पेड़ उखड़ने व टूटकर गिरने से लोगों को हुई परेशानी साहेबगंज. आंधी-बारिश के कारण पोल गिरने से मंगलवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ हालांकि साहेबगंज बाजार में आपूर्ति सुबह नौ बजे बहाल कर दी गयी़ परंतु ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति दोपहर बाद बहाल हो सकी. वहीं जिस टोले का पोल टूटकर गिर गया था, उसमें आपूर्ति शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी. जेइ गौतम कुमार ने बताया कि सभी टोले-मोहल्ले में आपूर्ति बहाल करने को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. आंधी-बारिश के कारण पेड़ के उखड़ने और टूटकर गिर जाने के कारण भी किसानों को भारी नुकसान हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है