Samastipur News:समस्तीपुर: तापमान बढ़ते ही शहर के विभिन्न भागों में बिजली सप्लाई के लिए लगे एलटी लाइन केबल में आग लगने के कारण शहरी क्षेत्र में दो में से चार घंटे तक बिजली गुल रही. शहर के ताजपुर रोड स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के निकट,मूसापुर, दुर्गा पैलेस, लखना चौक आदि क्षेत्र में देर शाम तक केबल में आग लगते रहे और बिजली सप्लाई प्रभावित होती रही. इधर शहर के पुरानी महिला कॉलेज रोड व शहर के इनकम टैक्स ऑफिस रोड के निकट लगा ट्रांसफॉर्मर भी जल गए. जेई टाउन टू के नेतृत्व में मानव बल फॉल्ट को दूर कर बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने में जुटे रहे. वही मंगलवार की दोपहर मोहनपुर ग्रिड में भी मेंटेनेंस कार्य के कारण भी करीब दो घंटे बिजली गुल रही. दोपहर करीब 2:45 बजे बिजली आपूर्ति ग्रिड द्वारा दी गयी तो अचानक से बढ़े लोड के कारण बिजली सप्लाई ट्रीप करता रहा. शहर में कभी भी बिजली गुल हो रही है. पिछले चार दिनों से बिजली की यही स्थिति हो रही है. लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि कब बिजली चली जाए. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. बिजली सप्लाई की व्यवस्था से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि उच्च गुणवत्तापूर्ण वाला केबल तार लोड वेरिफिकेशन कर लगाया जाता तो यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है