28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब कंपाइल: छह घंटे ही जंक्शन के सीसीटीवी का रिकॉर्ड, शराब की गुत्थी सुलझाने में खाली हाथ

Empty hands in solving the problem of alcohol

एक तरफ वर्ल्ड क्लास जंक्शन की तैयारी, लीज पार्सल से आये शराब का बंडल किस ट्रेन से उतरा नहीं चल रहा पता

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी चल रही है. रेलवे को राजस्व देने और यात्रियों के प्रतिदिन मूवमेंट में जंक्शन हमेशा टॉप-3 में दावेदारी रखता है. उसके बावजूद चौंकाने वाली स्थिति यह है कि यहां प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर लगे सीसीटीवी कैमरा का रिकॉर्ड महज 6 घंटे ही रहता है. मेमोरी की क्षमता इतनी कम होने से शराब के एक मामले में रेलवे के स्थानीय अधिकारियों से लेकर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. पूरी टीम पड़ताल के मामले में खाली हाथा है. बीते शनिवार को जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर लीज पार्सल से आए 6 बंडल में 280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. यह बंडल किस ट्रेन से उतरा, कहा जाना था, कौन भेजा, इसका कोई जवाब रेलवे प्रबंधन या पुलिस के पास नहीं है. मंडल के अधिकारियों की ओर से रविवार को मामले में सीसीटीवी फुटेज व पूरी रिपोर्ट मांगी गयी. कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी जब सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंचे तो महज छह घंटे के रिकॉर्ड होने की जानकारी दी गयी. ऐसे में पुराना रिकॉर्ड नहीं होने से बंडल किस ट्रेन से उतरा, कुछ पता नहीं चल सका. दूसरी ओर जीआरपी की ओर से मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.बता दें कि दवा कार्टन में छिपा कर शराब की खेप मंगायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel