वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को शहर के पानी टंकी चौक और रामदयालु कॉलेज के आस-पास के इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अतिक्रमण टीम ने इन क्षेत्रों में अस्थायी दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को हटाया. इस दौरान 11,500 रुपये का दंड भी वसूला गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गयी है. लंबे समय से इन व्यस्त इलाकों में अस्थायी दुकानों और ठेलों के कारण राहगीरों और यातायात को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम प्रशासन ने यह अभियान चलाया. निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है