24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : लूट का विरोध करने पर इंजीनियर को मारी गोली

Muzaffarpur : लूट का विरोध करने पर इंजीनियर को मारी गोली

प्रतिनिधि, मनियारी महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर शाहपुर मरीचा तीन पुलवा के समीप रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक इंजीनियर को लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी़ गंभीर रूप से जख्मी इंजीनियर को शहर के मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया है़ गोली जांघ में फंसी है, बताया गया कि सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव अपने ननिहाल जा रहे सिविल इंजीनियर को एक बाइक पर तीन सवार हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया़ लूटपाट के दौरान विरोध करने पर इंजीनियर को गोली मारकर महुआ की ओर भाग निकला. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंचे थानेदार देवब्रत कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी सिविल इंजीनियर को शहर के मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया. गोली उनकी कमर के नीचे जांघ में बायीं तरफ लगी है. चिकित्सक जांघ में फंसी गोली निकालने के प्रयास में जुटे हैं. स्थिति खतरे से बाहर है. अपने ननिहाल सकरा के सुस्ता गांव जा रहा था इंजीनियर जख्मी इंजीनियर की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना अंतर्गत बेड़ई गांव निवासी सच्चितानंद शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार शर्मा के रूप में हुई है. वह वर्तमान में बेंगलुरु में एक कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. घायल इंजीनियर ने बताया कि मैं बाइक से सकरा के सुस्ता गांव ननिहाल जा रहा था़ रास्ते में बदमाशों ने बाइक रुकवाने के बाद मेरी बाइक की चाबी लेने की कोशिश की, लेकिन मैंने तुरंत चाबी निकालकर अपनी जेब में रख ली. इसके बाद चेन लूटने की कोशिश की तो मैंने चेन कसकर पकड़ ली. इसके बाद तीनों बदमाशों से हाथापाई होने लगी. इस दौरान चेन टूट गयी, जिसका तीन हिस्सा अपराधियों के हाथ लगा और एक हिस्सा मेरे हाथ में रह गयी़ गोली मारने के बाद भी दो अपराधियों को पकड़ लिया घायल इंजीनियर ने बताया कि हाथापाई के दाैरान दो अपराधियों को पकड़ लिया था़ इसके बाद खुद को घिरते देख तीसरे अपराधी ने गोली मार दी, जो उनकी कमर के नीचे जांघ में लग गयी. इसके बाद भी अपराधियों को पकड़े रखा, लेकिन वे झपट्टा मारकर भागने में सफल रहे. इसके बाद घायल इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र वैशाली व उनके आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि चैन स्नेचिंग में मामले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel