-बीएड सत्र 2025-27 में बिना विलंब शुल्क के 27 तक नामांकन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीएड सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन रविवार तक हाेगा. इसके बाद 28 अप्रैल से दो मई तक अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे. तीन से छह मई तक आवेदन में सुधार के लिए पाेर्टल खुला रहेगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 मई को आयोजित की जायेगी. इसका परीक्षा परिणाम 10 जून को जारी किया जायेगा. नाेडल यूनिवर्सिटी की ओर से विविस्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
इसके लिए सभी विश्वविद्यालयाें में नाेडल अधिकारी की नियुक्ति की गयी है. बीआरएबीयू के नाेडल अधिकारी प्राे टीके डे ने बताया कि परीक्षार्थियाें की संख्या के आधार पर केंद्र बनाये जायेंगे. विवि मुख्यालय पर ही सभी केंद्र हाेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. राजभवन ने सीइटी-बीएड 2025 के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा काे नाेडल बनाया है. नाेडल यूनिवर्सिटी की ओर से सभी विश्वविद्यालयाें के बीएड काॅलेजाें की रिक्ति के आधार पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. बीआरएबीयू सहित पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबीयू विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू और मगध विश्वविद्यालय गया के 343 कॉलेजों में लगभग 37,300 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पिछले साल दाे लाख से अधिक अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया था. जिसमें सभी सीटाें पर नामांकन हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है