22 जून को आयेगा एडमिट कार्ड, 25 जून को प्रवेश परीक्षा
दो घंटे की होगी परीक्षा, 50 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 25 जून को प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए तीन केंद्र बने हैं. लंगट सिंह, रामवृक्ष बेनीपुरी महिला व रामदयालु सिंह कॉलेज केंद्र पर परीक्षा होगी. 22 जून को विवि एडमिट कार्ड जारी करेगा. बताया गया कि दो घंटे की परीक्षा होगी. इसमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकाें के हैं. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.विभिन्न वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए कुल 3716 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इसमें से 1527 आवेदन सिर्फ बीसीए कोर्स के लिए आये हैं. वहीं इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में आठ व बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन में 9 आवेदन हैं. परीक्षा दोपहर 1 से तीन बजे तक होगी. इसके लिए 30 मिनट पहले तक प्रवेश करने दिया जायेगा.
10वीं-12वीं स्तर का होगा प्रश्न
वोकेशनल कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में स्नातक स्तर के काेर्स के लिए 10वीं-12वीं स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. अंग्रेजी व जीएस से भी प्रश्न रहेंगे. वहीं पीजी या डिप्लोमा कोर्स के लिए स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है