जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी नामांकन की प्रक्रिया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 30 जून तक वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में दाखिले की प्रक्रिया होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के तहत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में डेढ़ दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जा रहा है. इसमें दाखिले के लिए पहली बार विश्वविद्यालय स्तर पर केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी है. स्नातक, पीजी डिप्लोमा और पीजी स्तर पर संचालित होने वाले कोर्स के लिए कुल 2985 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन बीसीए कोर्स के लिए प्राप्त हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है