वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बियाडा की ओर से सुविधा शुल्क में बढ़ोतरी व असमानता के संबंध में गुरुवार को उत्तर बिहार उद्यमी संघ की ओर से डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया गया. जिसमें संघ ने औद्योगिक भूखंडों के लीज रेंट में की गई भारी वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. संघ ने इसे औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ी बाधा बताया है. संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी और महासचिव विक्रम कुमार ने बताया कि यह सुविधा शुल्क अनावश्यक है. ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि छोटे उद्यमी जो 250 प्रति वर्गफीट पर अपना काम कर रहे है, उन्हें 40 रुपये वर्गफीट की दर से भुगतान करना पड़ेगा, और जो बड़े उद्यमी जिनका उद्योग 20 एकड़ में है, उन्हें 0.06 प्रति वर्गफीट की दर से भुगतान करना पड़ेगा. उत्तर बिहार उद्यमी संघ ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बढ़े हुए लीज रेंट को वापस लेने की मांग की है. संघ का कहना है कि यह वृद्धि उद्यमियों पर अनुचित बोझ डालेगी और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बाधित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है