खास बातें
उद्यमियों को सुविधा देने के लिए की गयी है पहल-बियाडा ने स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया शुरू की
-ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में कह सकेंगे बातवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उद्यमियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने हाल ही में नयी पहल की है. इसमें उद्यमी अपनी समस्याओं को सीधे प्रबंध निदेशक (एमडी) से कह सकेंगे. यह सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध होगी. प्रत्येक कार्यकारी बुधवार को यह पटना में आयोजित की जाती है. बैठक में भाग लेने के लिए उद्यमियों के लिए नंबर-(7280004800) भी जारी किया गया है. स्लॉट बुक करने के लिए बियाडा की वेबसाइट पर जा कर इन्वेस्टर्स जोन विकल्प में ग्रीवांस में फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते हैं. बीते कुछ दिनों से उद्यमी ऑनलाइन व ऑफलाइन इसमें जुड़ रहे हैं. बियाडा के एक्स हैंडल पर इस बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.कार्यक्रम उद्देश्य और लाभ
इस पहल का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है. अक्सर, उद्यमियों को अपनी समस्याओं के लिए कई स्तरों पर संपर्क करना पड़ता है. इससे समय व ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती है. एमडी से सीधे मुलाकात की सुविधा से यह प्रक्रिया सरल होगी और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो सकेगा.शिकायत निवारण बैठक
बियाडा की ओर से बताया गया है कि इस सुविधा से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि उद्यमियों को यह भरोसा भी होगा कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना जा रहा है और कार्रवाई हो रही है. यह औद्योगिक विकास व उद्यमिता को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा. बियाडा के अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा का लाभ सभी पंजीकृत उद्यमी उठा सकते हैं और वे अपनी समस्याओं को बेझिझक एमडी के समक्ष रख सकते हैं. यह कदम औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में अहम पहल मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है