27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष में एक दिन नहीं बल्कि हर रोज पर्यावरण दिवस मनाना होगा

वर्ष में एक दिन नहीं बल्कि हर रोज पर्यावरण दिवस मनाना होगा

मुजफ्फरपुर.रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य, अतिथियों, शिक्षकों व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने नीम, आंवला, तुलसी, पपीता, पथलचूर आदि के दो दर्जन से अधिक छायादार, फलदार व औषधीय पौधे परिसर में लगाये. किशोरी सिन्हा सभागार में प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई. प्राचार्य ने कहा कि एक पौधा मां के नाम सबको अवश्य लगाना चाहिये. मुख्य अतिथि सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि पर्यावरण के अंतर्गत मिट्टी, जीव, पानी व हवा ये चार तत्त्व आते हैं. इनके संरक्षण के लिए पर्यावरण दिवस वर्ष में एक दिन नहीं बल्कि यह दिवस हमें हर दिन मनाना होगा. पर्यावरण प्रदूषण के कारण ये चारों प्रदूषित हो रहे हैं.

विशिष्ट अतिथि पीजी बॉटनी की पूर्व अध्यक्ष व लाइनेस क्लब की संस्थापक डॉ प्रियंवदा दास ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का खतरा संपूर्ण जीव जगत को है. एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष प्रो श्रीप्रकाश, लाइनेस क्लब की अध्यक्ष मीना सिंघानिया, सचिव किरण अग्रवाल, पूर्व कल्याण उप निदेशक झारखंड डॉ विनय, परशुराम सिंह, वासुदेव, मुक्तिधाम अप्पन विद्यालय के संचालन सुमित कुमार, अजय पाण्डेय ने अपने विचार रखे.

संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदा नंद सहनी व धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी डॉ रजनी रंजन ने किया. कार्यक्रम में डॉ महजबीन परवीन, डॉ वसीम रेजा, डॉ सुनील कुमार पंडित, डॉ मयंक मौसम, डॉ रंजना, अभिषेक, रामेश्वर सहनी रामचरण सहनी, श्रवण, अमन, समीर, अभिषेक, मनीषा, प्रमोद, गौतम, निशांत, रिंकी स्मृति, कोमल आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel