22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमसीएच के फार्माकोलॉजी विभाग के लैब से लाखों के उपकरण चोरी, चप्पल छोड़कर भागा शातिर

Equipment worth lakhs stolen from lab

: लैब की खिड़की तोड़कर चोर ने वारदात को दिया अंजाम : डॉक्टर्स कॉलोनी का हैं रहने वाला आरोपी दीपक मल्लिक : पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच परिसर स्थित फार्माकोलॉजी विभाग के फॉर्मेसी व एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी एवं विभागीय भंडार से लाखों का सरकारी उपकरण चोरी कर लिया गया है. घटना बीते 21 मई की शाम साढ़े छह बजे के आसपास की है. लैब 15 से 20 दिनों से बंद था. चोर लैब का खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था, बोरा में सारा सामान कसकर बाहर निकला कि गार्ड विकास कुमार व प्लंबर मो. शाहिद की नजर उसपर पड़ गयी. दोनों ने चोर को पकड़ने की कोशिश किया, लेकिन वह चप्पल मौके पर छोड़कर बोरा लेकर फरार हो गया. उसकी पहचान स्थानीय डॉक्टर्स कॉलोनी के रहने वाले दीपक मल्लिक के रूप में की गयी है. मामले को लेकर फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार पाठक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस चोर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. चोरी हुए सामानों की भंडार पंजी से मिलान कराया गया है. विभागाध्यक्ष ने आशंका जाहिर की है कि कई बार किश्तों में लैब से सामान की चोरी की गयी है. इसमें अधिकांश लोहा, स्टील व पीतल के थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel