26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ex Mayor Murder: गवाही देने नहीं पहुंचे IO, 6 साल पुराने हत्याकांड में अब तक पूरा नहीं हुआ है बयान

Ex Mayor Murder: 7 साल पहले बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. 6 साल पहले इस मामले में चार्जशीट दायर की गई. अब तक गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. शनिवार को भी गवाही पूरी नहीं हो सकी. केस के IO व्यस्त होने के कारण गवाही देने नहीं आ सके. पढ़ें पूरी खबर…

Ex Mayor Murder: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शनिवार को केस के आइओ रहे इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन की गवाही नहीं हो पायी. एपीपी अरूण कुमार सिंह ने कोर्ट से समय की मांग करते हुए कहा कि कांड के अनुसंधानक और नगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष, जो घटना के सूचक हैं वह विधि व्यवस्था की ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण गवाही के लिए नहीं आ सके हैं. अब कोर्ट ने आइओ को सात अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है. अभी तक इस मामले मे पांच लोगों की गवाही हो चुकी है, जिसमें पांचवें गवाह के रूप में नगर थाना क्षेत्र के नवाब रोड निवासी ममता चौधरी ने गवाही में घटना की जानकारी होने से इनकार किया था. इसके बाद कोर्ट ने गवाह को पक्ष द्रोही करार दिया. इसके पूर्व 4 गवाहों की गवाही हो चुकी है. 

गवाहों ने क्या कहा?

गवाहों में शामिल चंदवारा नवाब रोड के रहने वाले दुकानदार दानिस हुसैन ने अपनी गवाही में कहा था कि यह घटना लगभग सात बजे की है. उस समय मैं अपने दुकान में बैठकर क्रिकेट मैच देख रहा था तो मेरे दुकान के पीछे चटाई बम की आवाज सुनाई दी. कुछ समय बाद वहां मीडिया की भीड़ जुट गयी, तब मुझे पता चला कि पूर्व मेयर व उनके ड्राइवर की हत्या हुई है. मैंने हमलावर को नहीं देखा. 

23 सितंबर 2018 को हुई थी हत्या

इस केस में पहली गवाही शहर के कल्याणी चौक के रहने वाले शंकर प्रसाद गुप्ता ने 20 सितंबर को दी थी. वही 20 मार्च को पूर्व मेयर की पत्नी वर्षा रानी ने अपनी गवाही दी थी. बता दें, 23 सितंबर 2018 की शाम पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके चालक राेहित कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी.

छह साल पहले दाखिल हुई थी चार्जशीट

तत्कालीन नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन के बयान पर इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर थाने के साथ एसटीएफ भी इस केस में शूटराें की गिरफ्तारी पर लगी थी. मामले में एसटीएफ ने पटना एयरपाेर्ट से शूटर गाेविंद काे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, सुजीत को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान सुजीत शूटर गोविंद की बाइक चला रहा था. नगर पुलिस ने गाेविंद और सुजीत के अलावा अन्य आराेपियाें पर 2019 में चार्जशीट दायर की थी.

ALSO READ: “कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा!” चिराग पासवान ने प्रॉपर्टी विवाद पर चाचा पशुपति पारस को सुनाई खरी खोटी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel