मुजफ्फरपुर.
परीक्षाओं के मद्देनजर व छात्रों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी. सीवान-मुजफ्फरपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन (05084) 30 जुलाई व 3 अगस्त को सीवान से शाम 4 बजे खुलेगी. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन परीक्षार्थियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है