मुजफ्फरपुर
. जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गयीं. यह परीक्षा 20 मार्च तक होगी. पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली गयी. राज्य शिक्षा शोध परिषद ने सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर सोमवार को प्रश्न पत्र भेजा है. स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने प्रश्न पत्र डाउनलोड कर प्रिंट निकाला.इसके बाद पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों से मौखिक परीक्षा ली गयी. यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गयी हैं. तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की लिखित परीक्षा ली जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए शिक्षक अपने स्कूल में वीक्षण कार्य नहीं किये. आस-पास के दूसरे स्कूलों में कॉपी भेजी गयी. इसकी जांच संकुल स्तर पर होगी. मूल्यांकन पूरा होने के बाद सभी स्कूलों में 29 मार्च को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करना है. इस मौके पर बच्चों के रिजल्ट कार्ड अभिभावकों को सौंपे जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है