मुजफ्फरपुर. जिले के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक समेत प्रदेश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट लैब स्थापित किया जाएगा. थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल की बेहतर समझ विकसित हो. इसको लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने सभी संस्थानों में उत्कृष्ट लैब स्थापित करने का निर्देश दिया है. इसके बाद विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से लैब के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. विभाग की8 सचिव डाॅ प्रतिमा ने कहा है कि एआइसीटीई के मानदंड के अनुसार सभी संस्थानों में लैब को हाईटेक बनाया जाएगा. कॉलेजों को एनबीए से ग्रेडिंग के लिए लैब का अपग्रेड होना जरूरी है. इसके साथ ही तकनीकी शिक्षण संस्थानों में कांफ्रेंस हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है