30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्चरल फेस्ट में विरासत टीम का हर विधाओं में शानदार प्रदर्शन

Excellent performance in every discipline

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बुधवार को ”””” कल्चरल फेस्ट”””” के अंतिम दिन विरासत टीम के सभी सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा उपस्थित रहीं. सांस्कृतिक इकाई के संयोजक डॉ नीरज कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण किया. मुख्य अतिथि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार देखने को मिल रहा है. जिस तरह से विभिन्न विधाओं को उनकी बारीकियों के साथ प्रस्तुत किया वह अभूतपूर्व है. जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों में कितनी प्रतिभा है, और उसे किस प्रकार निखारा गया है, इसकी गवाही विभिन्न विधाओं में उनकी शानदार प्रस्तुति दे रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने विरासत की टीम के सभी सदस्यों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि टीम वर्क के बिना यह संभव नहीं था. अंतिम दिन आज नाटक, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सॉन्ग , काव्य पाठ, स्पीच , रैंप वॉक और प्रगतिशील गीत प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम के अंत में विरासत के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सारिका चौरसिया ने किया. इस अवसर पर सीनेटर प्रो संजय कुमार सुमन, सिंडिकेट सदस्य प्रो रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो रामकुमार सिंह, प्रो रंजना सिंह, डॉ सौरभ राज, डॉ तूलिका सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ रजनीकांत पांडे, प्रो निजामुद्दीन रजवी, डॉ हसन राजा, डॉ मंजरी, डॉ आयशा जमाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel