22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रिल उखाड़ने में माहिर दो शातिर गिरफ्तार

ग्रिल उखाड़ने में माहिर दो शातिर गिरफ्तार

-खिड़की का ग्रिल उखाड़कर गिरोह कर देता है चोरी

-तीन फरार, खबड़ा किरतपुर गुरुदास में हुई कार्रवाई

-पांचों शातिरों की तस्वीर मोहल्ले के कई घरों में हुई थी कैद संवाददाता, मुजफ्फरपुर खबड़ा व इसके आसपास के इलाकों में घरों की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. उनकी पहचान खबड़ा उर्फ किरतपुर गुरुदास अभय कुमार व भिखनपुरा नर्सरी के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस उनके पास से चोरी के 15 से अधिक मोबाइल फोन, दो पिलास, एक बड़ा व दो छोटा पेचकस, छोटी हथौड़ी, राजकीयकृत गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय भटौना का नौ परिचय पत्र, लोहे का डायगर चाकू, एक छोटा चाकू, एक स्टील का बड़ा चाकू, एक वायर कटर औजार, सोने के एक कान का कुंडल, तीन नाक की कील, चांदी की हंसुली, चांदी का मेडल, एलइडी लाइट, चांदी का तीन जोड़ा पायल, तीन जोड़ा बिछिया, तीन हनुमानी, एक चेन सहित लॉकेट, एक जोड़ा अंगूठी, दो छोटा कटोरा, चम्मच, एक चांदी का छोटा सिहोरा आदि बरामद किया गया है.

जो फरार उनके लिए कर रहे छापेमारी

छापेमारी के दौरान तीन शातिर भिखनपुरा नर्सरी के रहने वाले प्रीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार और एक मोटा कद काठी का व्यक्ति फरार हो गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. चोरी का सामान बरामदगी को लेकर दारोगा भास्कर कुमार मिश्र के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दी है.

दूसरों के घर से चुराये सामान मिले

प्राथमिकी में दारोगा भास्कर मिश्र ने बताया है कि वह शुक्रवार को दिवा गश्ती में थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अभय जो खबड़ा किरतपुर गुरुदास नगर का रहनेवाला है, वह अपने घर में चोरी का सामान रखे है. छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया. दूसरों के घर से चोरी किया गया सामान भी मिला है. उससे पूछताछ के आधार पर भिखनपुर नर्सरी के समीप छापेमारी करके सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया . उसके घर से भी चोरी के सामान मिले. वहीं, तीन आरोपी छापेमारी की भनक लगते ही घर से फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel