22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी स्कूलों में आवंटित सीट पर नामांकन नहीं लेने पर सभी बीइओ से स्पष्टीकरण

निजी स्कूलों में आवंटित सीट पर नामांकन नहीं लेने पर सभी बीइओ से स्पष्टीकरण

:: 342 छात्र-छात्राओं का नहीं लिया गया है नामांकन, 13 तक नामांकन लेकर देनी थी रिपोर्ट

:: स्कूलों का रद्द किया जाएगा यू-डायस कोड और संबंधन, सबसे अधिक मुशहरी प्रखंड में 167 विद्यार्थियों का नामांकन पेंडिंग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन में लापरवाही बरती जा रही है. शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन लेने और लॉटरी सिस्टम से विद्यालय आवंटन के बाद भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित निजी स्कूलों ने 342 छात्र-छात्राओं का दाखिला लेने से इंकार कर दिया है. अभिभावकों की ओर से शिक्षा विभाग से इसकी शिकायत की गयी है. कहा गया है कि संबंधित स्कूल में जाने पर उन्हें नामांकन लिए बिना ही लौटा दिया गया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जिम्मा दिया गया था कि वे स्कूल आवंटन वाले शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं. सबसे अधिक 167 विद्यार्थियों का नामांकन मुशहरी प्रखंड में लंबित है. इसमें शहरी क्षेत्र के भी दर्जन भर से अधिक स्कूल हैं जिन्होंने आवंटित विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लिया है. जिले के सभी 16 प्रखंडों को मिलाकर कुल 662 निजी स्कूल शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं. इनमें से 293 स्कूलों ने अबतक कक्षावार कुल सीटों की स्थिति भी अपडेट नहीं की है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाता है. इन बच्चों को शिक्षा देने के बदले शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों को प्रतिपूर्ति राशि दी जाती है. इसके बाद भी निजी स्कूलों की ओर से मनमानी की जा रही है. डीपीओ सुजीत कुमार दास की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर यह बताएं कि आवंटित सीट पर बच्चों का दाखिला क्यों नहीं लिया गया. कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर नामांकन कराते हुए विभाग को रिपोर्ट करें. अब पेच फंस रहा है कि अगले दिन रविवार है. ऐसे में दिए गए अवधि में शत प्रतिशत नामांकन ले पाना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel