वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम के प्रधान सहायक सहित कई शाखा प्रभारियों से शो-कॉज हुआ है. जल कार्य शाखा प्रभारी से गर्मी के मद्देनजर जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त की तरफ से कई तरह की आवश्यक जानकारियां मांगी गयी थी, जिसे उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने शो-कॉज मांगते हुए कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी है. सभी के एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा आवास शाखा में काम करने वाले कर्मियों से भी एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है