दिसंबर में हुई थी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा
बीइयू की जगह आर्यभट्ट की कॉपियां बांटी थीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमआइटी में बीटेक के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में दूसरे विवि की उत्तरपुस्तिका का उपयोग करने के मामले में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. विभाग के अपर सचिव सह निदेशक अहमद महमूद ने कॉलेज के 10 वीक्षकाें से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि इलेक्ट्रिकल ब्रांच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में कॉलेज में बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीइयू) की जगह आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी की काॅपियों का उपयोग किया गया.बगैर पड़ताल बांटी कांपियां
बीइयू ने मामले की जानकारी विभाग को दी थी. विवि ने कहा था कि दिसंबर में इलेक्ट्रिकल ब्रांच के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी. 17 दिसंबर को इलेक्ट्रिकल ब्रांच की परीक्षा में बीइयू की काॅपियों की जगह एकेयू की उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया गया. परीक्षा के दौरान कॉलेज ने बिना जांच पड़ताल के ही उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कर दिया.विवि काे नहीं दी सूचना
परीक्षा के बाद विवि को इसकी सूचना नहीं दी गयी. विभाग की ओर से कहा गया है कि यह कर्तव्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही का मामला है. कहा गया है कि कॉपी वितरण के समय यह वीक्षक की जिम्मेदारी होती है कि वह इसकी जांच कर ले. यदि गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना दे. बता दें कि पूर्व में एकेयू से एमआइटी का संबंधन था. बाद में बीइयू से यह संबद्ध हो गया. इसी कारण पुराने संबंधन वाले विवि की कॉपियों का उपयोग परीक्षा में हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है