– प्रभार नहीं देने पर बीडीओ ने की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर.
बोचहां के बीडीओ ने पंचायत सचिव शुभम श्री से स्थानांतरण के बाद भी पूर्व के पंचायतों का प्रभार नहीं सौंपने पर स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने कहा, शुभम पहले मड़वन प्रखंड के भटौना और पकड़ी पकोही पंचायत में पंचायत सचिव थे. स्थानांतरण के बाद उन्हें बोचहां प्रखंड में पदस्थापित किया गया है, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने उन दोनों पंचायतों का प्रभार अभी तक नहीं सौंपा है. बीडीओ ने इसे लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली बताते हुए कहा कि उन्हें कई बार प्रभार सौंपने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने आदेशों का पालन नहीं किया. इससे भटौना और पकड़ी पकोही पंचायत में कामकाज पर असर पड़ गया है. बीडीओ ने इसी आधार पर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है