24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटी में प्रतिष्ठित कंपनी का नकली रिफाइन बरामद, चार दुकानदार हिरासत में

कांटी मेंप्रतिष्ठित कंपनी का नकली रिफाइन बरामद, चार दुकानदार हिरासत में

नगर परिषद क्षेत्र के कांटी पुराना चौक पर किराना दुकानों में छापा व्यवसायियों में मचा हड़कंप, कई व्यवसायी दुकान छोड़कर भागे प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी पुराना चौक स्थित एक किराना दुकान में शनिवार की शाम एक प्रतिष्ठित कंपनी का नकली रिफाइन बरामद करने के लिए छापेमारी की़ काफी संख्या में पुलिस टीम को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया़ डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी, थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद के साथ जिला और थाना की पुलिस व कंपनी के प्रतिनिधि को देख कई किराना व्यवसायी दुकान छोड़कर भाग निकले. तीन-चार दुकान पर पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधियों की निशानदेही पर पुलिस ने कई टीन नकली रिफाइन तेल बरामद किया. साथ ही नकली रिफाइन बेच रहे कुछ दुकानदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि नकली रिफाइन तेल बेचने की सूचना पर ग्राहक बन दुकान पर जाकर रिफाइन तेल खरीदा. दुकानदार द्वारा दिया गया रिफाइन तेल जांच में नकली पाया गया. उसके बाद कांटी पुलिस को दोनों दुकान में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली तेल बेचे जाने की शिकायत की गयी. वहीं सूचना के आधार पर एक गोदाम पर कंपनी के प्रतिनिधि पुलिस के साथ पहुंचे. कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदार दुकान छोड़ फरार हो गया. काफी संपर्क साधने के बाद भी जब दुकानदार दुकान पर नहीं पहुंचे, तब पुलिस बल ने रॉड और हथौड़े से गेट का ताला तोड़ा. उस गोदाम में भारी मात्रा में कई प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ नकली रिफाइन तेल रखा मिला. कंपनी के प्रतिनिधि गोदाम तेल के टीन की जांच की. परंतु सही रिफाइन तेल पाकर सभी खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गये. देर शाम तक बरामद तेल की मात्रा मिलान की गयी. उसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रकिया की गयी. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के रिफाइन के नाम पर नकली रिफाइन बेचे जाने पर कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर चार दुकानदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लाया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel