Bihar News: मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित पड़ाव पोखर लेन नंबर-2 निवासी मुश्ताक अहमद के बंद घर से चोरों ने आठ लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना बीते 5 अप्रैल की रात की है, जब पूरा परिवार दीपक सिनेमा रोड स्थित रॉयल मैरिज हॉल में बेटी की शादी में शामिल होने गया था.
4.5 लाख के जेवरात की चोरी
चोरों ने घर का ताला काटकर तीन कमरों को खंगाल डाला. एक कमरे में शादी के खर्च के लिए रखे गए ₹2.75 लाख नकद और दूसरे कमरे में रखे करीब ₹4.5 लाख के जेवरात सोने का हार, चेन, कंगन, अंगूठी, झुमका और पैतृक गहने गायब कर दिए.
पड़ोसी ने फोन पर दी थी ताला काटने की सूचना
रात करीब एक बजे पड़ोसी ने मोबाइल पर कॉल कर जानकारी दी कि कुछ संदिग्ध लोग घर के ताले काट रहे हैं. सूचना मिलते ही परिवार के करीबी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
रेलवे ट्रैक किनारे मिलीं दो पेटी और गहनों की खाली डब्बी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को मुश्ताक अहमद ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. छानबीन में पुलिस को रेलवे ट्रैक किनारे से दो पेटी और गहनों की खाली डिब्बी मिली है.
ये भी पढ़े: कुपोषण में डूबा बिहार का ये जिला, एक सर्वे ने उजागर की सरकारी व्यवस्था की सारी सच्चाई
स्मैकियर गिरोह पर शक
थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस चोरी में किसी सक्रिय स्मैकियर गिरोह की संलिप्तता की आशंका है. संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.