प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित एक वाटर पार्क के समीप रविवार देर रात हथियार से लैस बदमाशों ने विकास कुमार और उसके पिता राजकुमार ठाकुर पर धारदार हथियार और हॉकी स्टीक से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शोर मचाने पर आसपास के लोगों के जुटने और पुलिस को सूचना देने पर सभी बदमाश कार व बाइक छोड़ कर फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने राज कुमार ठाकुर और उसने पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया. वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने स्कॉर्पियो, दो मोबाइल और एक बाइक जब्त कर लिया. पुलिस द्वारा कार से दो बोतल शराब बरामदगी की बात भी सामने आ रही है. मौक से एक कार चालक को भी हिरासत में लिया गया है. पीड़ित विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वाटर पार्क में कारपेंटर का काम किया था. उसकी मजदूरी के पांच हजार रुपये बकाया था. घटना के दिन वाटर पार्क में बकाया रुपये मांगने गया था. जहां संचालक यह कह कर लौटा दिया कि शाम को पैसा मिल जायेगा. उसी दिन रात के करीब साढ़े 11 बजे रतनपुरा गांव स्थित उसके घर पर आठ-10 की संख्या में लोग आये और उसके पिता को पैसा देने की बात कह कर उठा कर पार्क के पास एनएच-27 पर ले गये. शक होने पर वहां पहुंचे तो देखा कि 15 से 20 लोग उनके पिता की पिटाई कर रहे थे. बचाने गया तो बोलने लगा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई वाटर पार्क में आकर पैसा मांगने की. तभी उसे हॉकी के स्टीक से सभी मिलकर मारने लगे. उसे और उनके पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया. जख्मी विकास कुमार की मां उषा देवी ने बताया कि घटना के बाद जब वह घर में अकेली थी, तभी रात करीब दो बजे कुछ लोग उसके घर पर आकर रेकी कर रहे थे. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बयान आने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है