23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण कारोबारी ने घर में ससुर व साला को बनाया बंधक, सुसाइड का किया प्रयास

Father-in-law and brother-in-law were held hostage in the house

: शहर के छोटी कल्याणी इलाके का है मामला : ससुराल में कारोबारी ने जमकर किया हंगामा : नगर थाने पहुंच कर इंसाफ की लगायी गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के छोटी कल्याणी इलाके में पारिवारिक विवाद में एक आभूषण कारोबारी ने जमकर हंगामा किया. पहले पत्नी को घर में बंद करके बेरहमी से पीटा, फिर दीवार में सिर पटक कर खुद अपनी जान देने की कोशिश की. पत्नी के फोन करने पर जब मोतिहारी स्थित ससुराल से उसके ससुर व साला पहुंचे तो उनको भी आभूषण कारोबारी ने अपने घर दो घंटे तक बंधक बनाकर गाली- गलौज व मारपीट किया. काफी मशक्कत के बाद उसकी पत्नी अपने पिता व भाई को लेकर अपने घर से निकल पायी. फिर, वे लोग शिकायत करने नगर थाने पहुंच गए. इसकी जानकारी होने पर आरोपी आभूषण कारोबारी अपने ससुराल मोतिहारी पहुंच कर हंगामा करने लगा. काफी मशक्कत के बाद उसको समझा- बुझा कर शांत कराया गया. मोतिहारी के एक प्रतिष्ठित परिवार के रहने वाले आभूषण कारोबारी ने नगर थानेदार को बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 2023 में छोटी कल्याणी में की थी. उसकी पुत्री को एक बच्ची है. उसका दामाद नशे का आदी है. आए दिन मारपीट किया करता था. हमेशा उसको धमकी देता है कि वह सुसाइड कर लेगा और उसकी बेटी समेत पूरे परिवार को फंसा देगा. बुधवार को भी उसकी पुत्री को बेरहमी से पिटाई किया. फिर, खुद को कमरे में कैद करके जान देने की कोशिश. उसका पिता और भाई भी कुछ नहीं बोलता है. :: बीबीगंज में पत्नी को नशे की हालत में पीटा, थाने पहुंची मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में नशे की हालत में पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. जख्मी हालत में पत्नी रोते हुए सदर थाने पहुंची. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी कि उसका पति पानापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उसका मायका सिवान जिले में हैं. उसका पति शहर में बीबीगंज में किराये पर मकान लेकर उसको रखे हुआ है. रोजाना शराब के नशे में धुत होकर आता है उसके साथ मारपीट करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel