इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज ऑनलाइन उपस्थिति में लगातार मिल रही गड़बड़ी
डीइओ ने शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण, पेड़ और सड़क की फोटो डाल रहे शिक्षक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में शिक्षकों की ओर से लगातार गड़बड़ी की जा रही है. कई शिक्षकों की उपस्थिति में इस प्रकार का मामला सामने आया है कि इंट्री के समय महिला शिक्षक उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. वहीं एग्जिट के समय उन्हीं की आइडी से पुरुष शिक्षक आउट करते दिख रहे हैं. कई शिक्षक लाइव तस्वीर की जगह अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड कर रहे हैं. उमवि चंदौली हिंदी कटरा के शिक्षक मो.नेमातुल्लाह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. ये स्कूल से 80-90 किलोमीटर दूर से ही मार्क ऑन ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही मूल तस्वीर की जगह छद्म छवि का उपयोग किया जा रहा है. उमवि डुमरिया मोतीपुर की शिक्षक अमिता कुमारी उपस्थिति दर्ज करते समय अपनी सेल्फी की जगह सड़क या भवन की तस्वीर अपलोड कर रही हैं.
उमवि नवादा कन्या कटरा के शिक्षक संजीत सहनी, उमवि शीतल सेमरा मोतीपुर के अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर बोअरिया की शिक्षक अमृता सिंह की उपस्थिति में भी गड़बड़ी मिली है. इनकी ओर से वीडियो के माध्यम से अपनी तस्वीर देकर उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है. प्राथमिक विद्यालय मिल्की बोचहां के अशोक कुमार, नया प्राथमिक विद्यालय दरिया छपरा की अंगूरी बेगम, मध्य विद्यालय नयाटोला मुशहरी के मनोज रमण, राजेश मिश्रा, शिल्पी शरण की उपस्थिति में भी सड़क व भवन की तस्वीर सेल्फी की जगह अपलोड की गयी है. मध्य विद्यालय सधनपुरा मोतीपुर की आरती, अक्षय व आलोक रंजन की उपस्थिति में दूसरे शिक्षक उपस्थिति दर्ज कराते समय सेल्फी लेते दिख रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय नया दक्षिणी दास मुशहरी के फखरुद्दीन रहमान की उपस्थिति में भी गड़बड़ी पायी गयी है. डीइओ अजय कुमार सिंह ने कहा है कि तीन दिनों के भीतर शिक्षक अपना साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण दें कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.मास्क लगा दूसरे की उपस्थिति दर्ज करा रहे शिक्षक :
इ-शिक्षाकोष पर दर्ज उपस्थिति में यह भी खुलासा हुआ है कि कई शिक्षक छुट्टी से पूर्व ही विद्यालय से निकल जाते हैं. उनकी जगह दूसरे शिक्षक मास्क लगाकर या दुपट्टा ओढ़कर हाजिरी बना देते हैं. उनके कपड़ों और अलग से अपलोड की गई तस्वीरों से ये गड़बड़ियां पकड़ में आई हैं. डीइओ ने कहा है कि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रवेश और निकलते समय सेल्फी और लोकेशन के साथ शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी है. शिक्षकों की ओर से लगातार इसमें गड़बड़ी की जा रही है. कुछ शिक्षकों को चिह्नित किया गया है तो हाजिरी बनाते समय कैमरा ऑफ कर देते हैं. उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है