मुजफ्फरपुर: जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर मकसूदपुर चिमनी के पास शनिवार की देर रात ट्रक व हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक की मौत हो गयी और एक युवक जख्मी हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य किया.
16 चक्का ट्रक पर लदा था सीमेंट
उन्होंने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में सीमेंट के बोरा लदे 16 चक्का ट्रक का चालक व औराई के बेदौल असली गांव के 33 वर्षीय श्याम पंडित व रोहतास जिले का खाली हाइवा के चालक पंकज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक जख्मी युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस जांच में जुटी
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस जख्मी का नाम बताने में असमर्थ है. दोनों गाड़ी पुलिस के कब्जे में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो गयी है.