:: सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर मोहल्ले की है घटना :: मोबाइल पर कॉल आने पर मां ने लगायी थी फटकार : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा की की रहने वाली है छात्रा संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली पांचवीं की छात्रा घर से तीन लाख नकदी व ढाई लाख की ज्वेलरी लेकर गायब हो गयी है. वह शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा है. वह मोबाइल पर किसी लड़के से बातचीत करती थी. उसको मां ने इसको लेकर फटकार भी लगायी थी. मामले को लेकर छात्रा के पिता ने सदर थाने में बेटी की अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में छात्रा के पिता ने बताया है कि वह मूल रूप से समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पिछले पांच साल से वह सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर मोहल्ले में किराये के मकान परिवार के साथ में रहते हैं. उसकी 15 वर्षीय पुत्री शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पांचवीं की छात्रा है. 25 मार्च की सुबह साढ़े नौ बजे वह घर से स्कूल के लिए निकली. 2:30 बजे तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की. कुछ सुराग नहीं मिला. पत्नी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बेटी कुछ दिनों से फोन पर किसी दोस्त का काॅल आने की बात कह बातचीत करती थी. 24 मार्च की रात कई नंबर से वीडियो कॉल भी आया था. वह 25 मार्च की सुबह स्कूल जाने के नाम पर घर से तीन लाख नकदी, ढाई लाख की ज्वेलरी, सारा डक्यूमेंट्स लेकर गायब हो गयी. कॉलेज के लिए निकली सीतामढ़ी की छात्रा गायब मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना के शहबाजपुर से कॉलेज को निकली सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा गायब हो गयी है. वह बीते 27 मार्च को नाना के घर से कॉलेज फॉर्म भरने के लिए जीरोमाइल चौक पर निकली थी. अपने स्तर से काफी खोजबीन किया मर कुछ पता नहीं चल पाया. मामले को लेकर छात्रा के नाना ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मोबाइल का रिचार्ज कराने निकली छात्रा गायब सदर थाना क्षेत्र के प्रभात तारा मोहल्ला से मोबाइल का रिचार्ज कराने निकली 17 वर्षीय छात्रा गायब हो गयी है. सात दिनों तक परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया. मामले को लेकर छात्रा की मां ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उसकी पुत्री का अपहरण करने वाला लड़का का मोबाइल कभी ऑन तो कभी ऑफ रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है