प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में बीती रात जयमाला के दौरान लड़का पक्ष के युवकों द्वारा कमेंट किये जाने से विवाद बढ़ गया़ देखते ही देखते मारपीट होने लगी़ भगदड़ के दौरान बीचबचाव कर रहे लड़का के फूफा को तेजी से भागने के क्रम में कार चालक ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी़ घटना के बाद अधिकांश बराती एवं कार चालक भाग गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फाेड़ कर दी़ कार की ठोकर से बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी रामा सिंह (75) की मौत हो गयी.
बताया गया कि सकरा प्रखंड के सिमरी गांव निवासी संजय सिंह की पुत्री दिपांजलि की शादी कांटी प्रखंड के अकुराहां गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र विकास से होने के लिए बरात शुक्रवार की रात आयी थी. उसमें लड़का के फूफा रामा सिंह भी आये थे. द्वार पूजा के बाद जयमाला के दौरान युवकों द्वारा कमेंट किये जाने को लेकर मारपीट हो गयी, जिसके बाद भगदड़ मच गयी. भगदड़ के बीच ही कार चालक ने भागने के दौरान वृद्ध को ठोकर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि उन्हें छह पुत्र हैं. सभी बाहर रहते हैं. उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. इधर, दूल्हा-दुल्हन की शादी संपन्न हो गयी है. फिलहाल नवदंपती सिमरी गांव में ही हैं. एसआइ राहुल रंजन ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है