साहेबगंज. थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में 12 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के निखिल कुमार (17), रौशन कुमार (25), विकेश सिंह (40), दीपक कुमार (28), शैलेंद्र सिंह (45), प्रमोद सिंह (36), गुड्डी सिंह (35), महंत सिंह (60) और किशोरी सिंह (55) एवं दूसरे पक्ष के कामेश्वर सिंह (45), चंदेश्वर कुमार (38) व रानी कुमारी (18) शामिल हैं. सीएचसी में सभी घायलों का इलाज किया गया. इसमें चिकित्सक ने विकेश कुमार सिंह व दीपक कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित कर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है