मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने एलएलबी व प्री लॉ की परीक्षा को लेकर फाॅर्म भरने की अधिसूचना जारी की है. परीक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार चार से 18 अगस्त तक छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.कॉलेजों को कहा है कि 20 अगस्त तक इसकी हार्ड कॉपी विवि में जमा कर दें. कहा है कि एलएलबी के द्वितीय व तृतीय वर्ष और प्री लॉ के द्वितीय से पांचवें वर्ष के विद्यार्थी निर्धारित अवधि में परीक्षा फॉर्म भर लें. कॉलेजों को कहा है कि भरा गया फॉर्म व फी ससमय विवि को भेज दें. इसके सत्यापन के बाद विवि परीक्षा की तैयारी में जुटेगा. बता दें कि सितंबर में लॉ की परीक्षा की तिथि जारी की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है