भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा इंटरसिटी में हुई घटना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, सोशल मीडिया पर शेयर की गई क्लिप में, 22 जुलाई को बरियारपुर स्टेशन से गुजरती ट्रेन के दौरान आरोपी को कोच के बाहरी हिस्से से चिपके हुए दिख रहा है. वह मुंगेर के पास चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल फोन छीन लिया और फिल्मी अंदाज में भाग निकला. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में दिख रहा है कि बरियारपुर स्टेशन से गुजरते समय आरोपी लटका हुआ था. यात्री जब शोर मचाने लगे और चोर को बेल्ट से मारने की कोशिश की, तो उसने धमकी दी कि अगर उसे जाने नहीं दिया गया तो वह दूसरों को भी नीचे गिरा देगा, इस अफरातफरी के बीच, वह कोच के नीचे खिसक गया और चलती ट्रेन के साथ ही एक पुल पार किया, पुल पार करते ही वह झाड़ियों में कूदकर फरार हो गया. इस घटना ने एक बार फिर ट्रेन यात्रा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह रूट पर चोरी और झपटमारी की घटनाएं हमेशा सामने आती है. यात्री ट्रेनों में कड़ी सुरक्षा और बेहतर गश्त की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसमें आरोपी की तलाश में आरपीएफ व जीआरपी जुटी है.फोटो – दीपक – 6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है