26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीट पीट कर हत्या मामले में भाई के बयान पर पांच पर प्राथमिकी

FIR against five based on brother's statement

संवाददाता मुजफ्फरपुर अहियापुर थाने के चंद्रवार दामोदरपुर में बुधवार को देर रात शिवचंद्र साहनी की ससुराल पक्ष द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, जिसके बाद गुरुवार को मृतक के भाई शिवनाथ साहनी के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें मृतक के ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद किया गया है. शिवनाथ साहनी ने बयान में बताया है की बुधवार शाम करीब 7 बजे शिवचंद्र अपने घर पर था. तभी ससुराल पक्ष के बेचन साहनी राजू साहनी कालिया देवी शिव दुलारी देवी व भगवती देवी ये सभी मिल कर आये और गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन घर से बाहर खींच लाये. दरवाजे पर ही उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. बचाने आई उसकी पत्नी सजीला देवी को भी धक्का देकर गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके भाई का गला दवा कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल शिवचंद्र को एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel