23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस पति हत्याकांड में छह अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी, दो हिरासत में

पंसस पति हत्याकांड में छह अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी, दो हिरासत में

: पत्नी के लिखित शिकायत पर सदर थाने में दर्ज हुई एफआइआर: : रेवा रोड में अब तक दो दर्जन जगहों पर खंगाला फुटेज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में हुए गोली मारकर संजय चौधरी की हत्या में शनिवार को पत्नी रेखा देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसमें तीन बाइक सवार छह अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया है. पुलिस वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर आगे की छानबीन में जुटी है. घटना का दो दिन बीत जाने के बाद भी सदर पुलिस को न तो शूटर का सुराग मिला और ना ही साजिशकर्ता के बारे में कुछ भी जानकारी मिल पायी है. पुलिस अब तक रेवा रोड में लगे दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की है. फुटेज में कैद अपराधियों की हुलिया के आधार पर उनको चिन्हित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात छापेमारी करके पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत है. जिसे गुप्त जगह पर रख कर गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पत्नी रेखा देवी ने बताया है कि 15 मई की रात सवा नौ बजे उनके पति संजय चौधरी उर्फ राम नवमी चौधरी गाय चारा लाने के लिए चारा विक्रेता गुड्डू सिंह के दुकान तथा खटाल पर मिलने गए थे. मिलने के बाद उसी के साथ बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच पताही जगरनाथ स्थित एनएच पर दो से तीन बाइक सवार चार से छह अज्ञात अपराधियों ने मेरे पति को गोली मार दी. इसके बाद बुलेट पर पीछे बैठे पति के मित्र गुड्डू सिंह को भी गोली मारी गई. जो उनके बांह में लगी. अपराधियों ने उनके पति के पेट में दो गोली मारी. हल्ला होने पर हम सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में दोनों जख्मी को मां जानकी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर के नहीं रहने की वजह से ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी गुड्डू सिंह का मां जानकी अस्पताल में अब भी इलाजरत है. प्राथमिकी में रेखा देवी ने बताया है कि इससे पहले 18 मार्च को मेरे भैंसुर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel