25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर हमले में 13 नामजद व 10 अज्ञात पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

पुलिस टीम पर हमले में 13 नामजद व 10 अज्ञात पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के जगाई मझौली में सोमवार की रात पुलिस टीम पर हुए हमला मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर के आदेश व एएसआइ रंजय कुमार के बयान पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया गया कि मामले में 13 नामजद व 10 अज्ञात पर हमले का आरोप लगाया गया है. वहीं तीन आरोपियों को सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम के नेतृत्व में की गयी छापामारी में गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नामजद आरोपियों में आशीष कुमार, आयुष कुमार, शिखा कुमारी, रंजू देवी, हर्ष कुमार, बबलू ठाकुर, राकेश कुमार, धीरज कुमार, गोपाल कुमार उर्फ सोनू, रामदास मझौली के अंकित कुमार, राणा कुमार, कन्हारा रघु गांव के अनुराग कुमार, अभिषेक कुमार सहित 10 अज्ञात आरोपी शामिल हैं. पुलिस ने नामित तीन आरोपियों में से आशीष कुमार, आयुष कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं घटनास्थल पर घटना का वीडियो बना रहे एक आरोपी का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है. एएसआइ रंजय कुमार ने बताया है कि थानाध्यक्ष द्वारा मोबाइल पर 10 बजे रात को बताया गया कि जगाई मझौली में दो पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट हो रही है. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पूछताछ के दौरान दो पक्ष आक्रोशित होकर पहुंचे और पुलिस को तमाचा जड दिया. इसी बीच अन्य आरोपी रॉड से सैप जवान अरविंद कुमार को सिर पर मार दिया, जिससे जवान लहूलुहान होकर गिर गया. इस दौरान ग्रामीण भी जुट गये तथा ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा से पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिससे चालक सहित अन्य पुलिस बल घायल हो गये. गंभीर स्थिति में सैप जवान अरविंद कुमार को सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसके बाद पुलिस बैक गियर में ही कुछ दूर तक भागी और मौका मिलते ही गाड़ी घुमाकर अस्पताल पहुंची. वहीं मामले में घायल दोनों पक्ष के आरोपियों ने मंगलवार शाम तक पुलिस को कोई आवेदन या बयान नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel