करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में हुई घटना प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में रविवार की देर रात गलत नीयत से घर में घुसे युवक को पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें आठ नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ वहीं पूछताछ के लिए थाने लाये गये तीन लोगों में से एक शंभू साह को जेल भेज दिया गया़ प्राथमिकी के अनुसार, थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी व डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी रविवार की देर रात पहुंचे़ इस घटना में पकड़ी पकोही में एक घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति को चोर-चोर कह कर ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी़ शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था़ इसके बाद थानाध्यक्ष पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ा है़ कमर के नीचे हरा रंग का प्लास्टिक लपेटा हुआ था़ लोगों से मृत व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की गयी तो किसी ने भी पहचान नहीं की़ पूछताछ में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति शंभू साह के घर में घुस गया था़ इस दौरान शंभू साह व उनकी पत्नी चोर-चोर का हल्ला करते हुए उसे पकड़ लिया़ इस दौरान आसपास के ग्रामीण जुट गये और पकड़े गये व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला गया़ इस दौरान मारपीट करने वाले व्यक्ति की पहचान व नाम पता का सत्यापन किया गया, जिसमें करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही निवासी शंभू साह, सूरज कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार, तुर्की थाना क्षेत्र के खरौना निवासी भुचुल चौधरी, करजा थाना क्षेत्र के विश्वनाथ साह, लाल बाबू साह व राजू साह सहित 50-60 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिये जाने की बात कही गयी़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है