:: व्यवसायियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, कहा- कार्रवाई नहीं होने पर होगा प्रदर्शन प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार के मोती चौक पर बुधवार की रात किराना होलसेल महालक्ष्मी किराना दुकान से 1.15 लाख लूट मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने दुकान के स्टाफ रितेश कुमार के फ़र्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. रितेश ने बयान में बताया है कि बुधवार की रात 9.28 बजे ब्लू रंग की अपाचे पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान के कर्मी के साथ मारपीट कर गल्ला में प्लास्टिक में रखे 1.15 लाख रुपये लूटकर मुजफ्फरपुर की तरफ फरार हो गया. पुलिस कुढ़नी में मंगलवार को दो जगहों पर हुए लूट व सरैया-मौती चौक पर हुई लुट की घटना को पुलिस एक ही गिरोह का हाथ मान कर जांच कर रही है. उधर, घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार को रामा टॉकीज परिसर में आपात बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सरैया पुलिस को दिया. आवेदन में बताया है कि वर्तमान समय में सरैया और आसपास लूट का वारदात का शिकार होना आम बात है. पूर्व की घटित किसी भी घटना का उद्भेदन करने में सरैया पुलिस असफल रही है, जिसके चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बताया है कि यदि प्रशासन एक सप्ताह के अंदर घटना का उद्भेदन नहीं करता है तो सरैया बाजार के सभी व्यवसायी दुकान बंद रखकर प्रदर्शन करेंगे. मौके पर व्यवसायी व जिलाध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस कमिटी मुज.सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता,मोतीलाल शुक्ला,मनोज भारती,गंगा साह,संतोष कुशवाहा, कैंसर आलम,सुरेंद्र राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है