23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए विवाहिता को जलाने का प्रयास, मोतीपुर में प्राथमिकी दर्ज

FIR lodged in Motipur

प्रतिनिधि, मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के सुंदर सराय गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. मायके से दस लाख रुपये न लाने पर ससुराल वालों ने महिला के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. पीड़िता सोनी कुमारी ने अपने पति चंद्रभूषण कुमार, देवर चंदन कुमार, ननद शिला कुमारी, सास चंद्रिका देवी और ससुर विजय राय के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शहर के अयोध्या नगर, चांदनी चौक निवासी शंभू यादव की पुत्री सोनी कुमारी की शादी वर्ष 2014 में सुंदर सराय निवासी विजय राय के पुत्र चंद्रभूषण कुमार से हुई थी. शादी के कुछ साल तक सब ठीक रहा और उनका एक आठ साल का बेटा भी है. पीड़िता का आरोप है कि पति का दवा व्यवसाय घाटे में जाने के बाद ससुराल वाले उस पर मायके से दस लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाने लगे.रुपये लाने से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई. घटना के दिन भी उस पर पैसे लाने का दबाव बनाया गया. इंकार करने पर सभी आरोपियों ने मिलकर उसे पीटा और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे, जिससे उसकी जान बच गई. सोनी ने घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी, जिन्होंने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मोतीपुर में बाइक सवार युवक से ₹52 हज़ार की लूट. चार के खिलाफ शिकायत मोतीपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गांव स्थित रेलवे गुमटी के समीप हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से मारपीट कर ₹52 हजार छीन लिये. पीड़ित, महवल गांव निवासी रामभरोस शर्मा ने गांव के ही रमेश साहनी सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी महवल रेलवे गुमटी के पास बदमाशों ने उन्हें हथियार सटाकर मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने उनके पास से ₹52 हजार नकद छीन लिये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामभरोस शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel