25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायघाट में शार्ट सर्किट से लगी आग, 12 घर जले

Muzaffarpur :: गायघाट में शार्ट सर्किट से लगी आग, 12 घर जले

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के बरूआरी ठीकापाही में शुक्रवार को हुई भीषण अगलगी में दर्जनभर घर जल गये. दोपहर करीब दो बजे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं, जब तक लोग संभलते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंचा मिनी अग्निशमन वाहन आग बुझाने में विफल रहा़ इसके बाद दरभंगा जिले से पहुंचे अग्निशमन वाहन का प्रेशर मशीन खराब रहने के कारण कर्मी आग बुझाने में कोई सहयोग नहीं कर पाया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. उसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. घर में रखा सभी सामान जल गया, जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है. विलास राय के घर में रखे करीब 20-25 क्विंटल गेहूं व तोरी जल गया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही़ मुखिया आरती देवी ने सीओ को घटना की सूचना दी. इसके बाद प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह व सीओ शिवांगी पाठक ठीकापाही पहुंचे. सीओ ने बताया कि बिलास राय, धनिक लाल राय, तुरंत लाल राय, योगेन्द्र राम, चन्देश्वर राय के घर सहित करीब दर्जन भर लोगों के घर जल गये हैं. वहीं अंचल द्वारा तत्काल तिरपाल दिया गया है. अविलंब आपदा राहत की राशि भी उपलब्ध करा दी जायेगी. मुखिया ने पीड़ित परिवारों के भोजन के लिए सामुदायिक किचन शुरू कर दिया है. अगलगी की सूचना पर पंसस शशांक शेखर चौहान, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष बिकाऊ यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. बेटी की शादी के लिए खरीदे गये सामान जले जानकारी के अनुसार, ग्रामीण तुरंत लाल राय के घर में लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी. इस कारण खरीदे गये फर्नीचर, कपड़े आदि जल गये. जिस समय आग लगी, उस वक्त घर के लोग गेहूं की कटनी में गये थे. घर पर सिर्फ बुजुर्ग थे़ घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel