प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर रुदल गांव की उषा देवी के घर में शुक्रवार की रात आग लग गयी. इस घटना में तीन लाख की संपत्ति जल गयी. लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गृहस्वामी उषा देवी ने बताया कि घटना में बर्तन, कपड़े, अनाज, फर्नीचर सहित सभी सामान जल गये. बताया कि घटना के समय पूरा परिवार घर में सोया था. आग लगने पर किसी तरह बच्चों के साथ जान बचाकर घर से भागी. वहीं विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है