-उत्तर बिहार के लोगों को सता रही प्रचंड गर्मी
-तपिश ने सब कुछ किया सूना, दिन बेचैन भरे
-रातें भी ठंडी नहीं, न्यूनतम पारा है 26.5 डिग्री
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के जिलों में आसमान से आग बरस रही है. आलम ये है कि चार दिनों से पारा 40 डिग्री के आसपास ही रह रहा है. तपिश ने सब कुछ सूना कर दिया है. दिन और रात बेचैन भरी हो रही है. बाजार भी लोगों से गुलजार नहीं हो रहे हैं. सूरज की तपती किरणों ने लोगों को घरों में ही ठहरने को मजबूर कर दिया है. बहुत जरूरी होने पर ही शहरवासी घरों से बाहर निकल रहे हैं.बीते चार दिनों से सूरज का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडराने से लोग व्याकुल हो गये हैं. गरमी से राहत पहुंचाने वाले उपकरण भी हांफ रहे हैं. सुबह 8 बजे के बाद से ही तपिश तेज हो जा रही है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जा रही हैं और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. अस्पतालों में भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लू, डिहाइड्रेशन व बुखार के मामले बढ़ गये हैं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राहत मिलने की उम्मीद कम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हवा में नमी कम होने व लगातार तेज धूप से तापमान में इजाफा होगा. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें. बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.पिछले पांच दिनों में पारा का रिकॉर्ड
11 जून – अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री10 जून – अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री
9 जून – अधिकतम तापमान – 39.2 डिग्री8 जून – अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री
7 जून – अधिकतम तापमान – 38.2 डिग्रीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है