घायल को सीएचसी से किया गया एसकेएमसीएच रेफर प्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रविवार की देर रात हुए जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हो गयी़ घटना में एक पक्ष के एक युवक को गोली लग गयी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी पहचान बहलोलपुर गांव निवासी शिवजी साह के 45 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि जख्मी चुन्नू के पक्ष का दूसरे पक्ष के लोगों से कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर दोनों पक्षों में रविवार की देर रात मारपीट होने लगी, जिसके बाद एक पक्ष के युवक ने पिस्टल से चुन्नू पर गाेली चला दी, जो उसके पेट में जाकर लगी. मामले में चुन्नू बेहोश होकर गिर गया़ आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज जारी है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि जख्मी के परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है