::: पीएम आवास योजना 2.0 की पहली किस्त जारी, खाते में आयेंगे रुपये एक लाख
::: 93 लाभार्थी के खाते में राशि ट्रांसफर करने के लिए सीएफएमस पोर्टल पर डॉक्यूमेंट को किया गया अपलोड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत चयनित 93 लाभार्थियों के बैंक खातों में जल्द ही पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी. नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और जांच-पड़ताल के बाद इन लाभार्थियों की पूरी जानकारी गुरुवार को सीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि मिलने जा रही है. नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत फिलहाल दो चरणों में 183 और 134 लाभार्थियों का चयन करके सरकार को भेजा गया है. हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिनके दस्तावेज अधूरे हैं, जिसके कारण नगर निगम पोर्टल पर उनकी पूरी जानकारी अपलोड नहीं कर पा रहा है. नगर निगम ने ऐसे सभी लाभार्थियों से जल्द से जल्द अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अपील की है, ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जानी है. पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये मिलने से गरीब परिवारों को अपने आवास निर्माण कार्य को शुरू करने में काफी मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है